नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमीश्नरेट में, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस-4 की शुरुआत का लाइव प्रसारण किया गया. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को चार और दो पहिया वाहनों के साथ नगर में जागरूकता रैली को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी दिखाई, जो पुलिस कमिश्नरेट पर जाकर समाप्त हुई.
इस दौरान रैली 112 पीआरवी वाहन और एबुलेंस भी शामिल थी. पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया की इस रैली के माध्यम से महिलाओं को मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा 24 अक्तूबर तक जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का आपसी संवाद आदि जागरूक कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को महिला एवं बच्चों से संबंधित मुद्दों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिबंध, पॉक्सो, बाल विवाह निषेध, लैगिंग उत्पीड़न निवारण आदि मुद्दों पर खुलकर विचार रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.