नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी मौसम का रंग देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक रंग दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में देखने को मिला. यहां पर पुर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हुए हैं. साथ ही ढूंढने वालों के ऊपर 1100 रुपये का इनाम भी रखा गया है.
मेयर के लापता होने के लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को 1100 रुपये का इनाम - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. 1100 रुपये का इनाम रखा गया है जो उन्हें ढूंढेगा. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि अभी तक उनके क्षेत्र में निगम पार्षद बनने के बाद मेयर नहीं दिखी.
गंदगी का शिकार बन रहे हैं लोग
विश्वास नगर इलाके में अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर इलाके के सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने लगाए हैं. लोगों का कहना है कि विश्वास नगर के लोग सालों से गंदगी के शिकार बन रहे हैं. क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गलियां टूटी हुई हैं, नालियां साफ नहीं हैं, नाली का पानी गलियों में जमा है लेकिन इस पर कभी किसी का ध्यान नहीं गया.
क्षेत्र के लोगों को थी मेयर से उम्मीद
लोगों का कहना है की अंजू कमलकांत जब मेयर बनी तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी निगम पार्षद मेयर बनी है तो उनके क्षेत्र का विकास होगा लेकिन विकास तो दूर मेयर अंजू कमलकांत क्षेत्र में दिखाई भी नहीं देती हैं. फिलहाल इस मामले में मेयर अंजू कमलकांत से संपर्क नहीं हो पाया है.