दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो कार्ड की मदद से गुमशुदा बच्चे तक पहुंची पुलिस - गाजियाबाद से गुमशुदा बच्चा मिला

गाजियाबाद में दसवीं क्लास के बच्चे ने अपनी ही गुमशुदगी की ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मेट्रो कार्ड की मदद से बच्चे को खोज निकाला. पढ़ें पूरी खबर...

गाजियाबाद से गुमशुदा बच्चा मिला
गाजियाबाद से गुमशुदा बच्चा मिला

By

Published : May 29, 2022, 9:46 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:गाजियाबाद में दसवीं क्लास के बच्चे ने अपनी ही गुमशुदगी की ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मेट्रो कार्ड की मदद से बच्चे को खोज निकाला. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बच्चे को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. जहां वह स्टेशन पर सोते हुए मिला.

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चा संदिग्ध हालत में घर से गायब हो गया. बच्चे के घर से हैंड रिटेन नोट मिला था. जिसमें धमकी भरे लहजे में लिखा था कि बच्चे को तलाशने की कोशिश ना की जाए. परिजनों ने तत्काल मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन काफी प्रयास के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिल रहा था. ऐसे में पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने शुरू कर दिए. जांच के क्रम में पता चला कि बच्चे का सोशल मीडिया अकाउंट यूज हो रहा है.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच-सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे लूटपाट, ऐसे पकड़ में आया गैंग

ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि यदि बच्चा किडनैप हुआ है तो सोशल मीडिया अकाउंट कैसे इस्तेमाल कर रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने अपना नेटवर्क खंगाला और दिल्ली पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. दरअसल, बच्चे के सोशल मीडिया अकाउंट दिल्ली में इस्तेमाल होने की जानकारी मिली थी. काफी प्रयास के बाद आखिरकार पुलिस बच्चे तक पहुंच गई. वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सोता हुआ मिला. उसके बरामद होते ही किडनैपिंग के रहस्य पर से पर्दा उठ गया.



पुलिस के मुताबिक बीते 21 तारीख की रात को नीति खंड इलाके से 14 साल का बच्चा लापता हो गया था. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बच्चा दिल्ली के कृष्णा नगर में दोस्त से मिलने गया था. उस दोस्त से उसकी दोस्ती स्नैपचैट से हुई थी. जिस मेट्रो कार्ड से बच्चे ने मेट्रो में सफर किया था. उसकी जानकारी भी पुलिस ने निकलवाई. इसके बाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सर्च किया तो बच्चा वहां सोता हुआ मिला. बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया गया है. बच्चे को नौवीं क्लास में कम अंक मिले थे. जिसके चलते वह तनाव में था और घर छोड़कर चला गया था. पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन खुशी' रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details