नई दिल्ली: शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में लापता युवक का शव बरामद हुआ है. 2 सितंबर से लापता 19 साल के मंजीत सिंह का शव इलाके के चिल्ड्रेन पार्क के नाले में मिला. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मंजीत की हत्या उसके ही दोस्तों ने की है. पुलिस ने आरोपी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मंजीत सिंह परिवार के साथ विवेक विहार थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में रहता था. 2 सितंबर को देर शाम वो खाना खा कर घर से टहलने के लिए निकला था. देर रात जब वो नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे सभी जगह ढूंढा, लेकिन उनका पता नहीं चला. परिजनों ने मंजीत की गुमशुदगी विवेक विहार थाना में दर्ज कराया.