दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रीत विहारः दबंगों ने नेपाली मूल के युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल - Youth of Nepali origin thrashed in East Delhi

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक नेपाली मूल के युवक को नग्न कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसकी जांच की जा रही है. (Miscreants stripped and thrashed a young man of Nepali origin)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 31, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:16 PM IST

दबंगों ने एक नेपाली मूल के युवक को नग्न कर पीटा

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इलाके के कुछ दबंगों ने एक नेपाली मूल के युवक को नग्न कर कई घंटे तक पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने निर्वस्त्र युवक की पिटाई करते हुए वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. (Miscreants stripped and thrashed a young man of Nepali origin)

पीड़ित ने बताया कि वह खिलौने की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है. 15 दिसंबर की देर रात वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान जगतपुरी नाले के पास चार युवकों ने उसे रोका और कहने लगा कि अपने दोस्त को फोन करो और घर से बाहर बुलाओ. जब उसने कॉल करने से मना किया तो पिस्तौल के बल पर उसके कपड़े उतरवाकर नंगाकर उसकी कई घंटे तक पिटाई की और उससे जबरदस्ती दोस्त को कॉल करके बुलाया. वह आया तो उसका का भी अपहरण करने की कोशिश की गई. आरोपियों में देवेंद्र और हरीश नामक युवक शामिल था.

पीड़ित के दोस्त ने बताया कि देवेंद्र के भतीजे ने 2020 में उस पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था. जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है. उसी मुकदमे का समझौता करने के लिए वह लगातार दबाव बना रहा है, जिसके चलते ही उसकी पिटाई कर उसे घर से बुलाना चाहते थे. जब वह घर के बाहर आया तो उसका अपहरण करने की कोशिश की. फिलहाल दोनों ने पुलिस को शिकायत कर दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details