नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक का स्मार्टफोन लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. बताया गया कि घटना के समय पीड़ित मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
थाना सेक्टर-63 पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बदमाश काले रंग की बाइक पर सवार थे, जो मोबाइल स्नैच कर फरार हो गए. उस वक्त वह अपने दोस्त से बात कर रहा था. घटना के दौरान वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया. पीड़ित का नाम रवि प्रशांत है, जो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है. वहीं मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल तरीके से कम कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि नोएडा में लगातार ऐसी लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: बोर्ड को लेकर हुए शुरू हुए मामूली विवाद ने लिया हिंसक झड़प का रूप, दो लोग गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें-Crime in delhi: सुरक्षा के कड़े इंताजामात तो 60 प्रतिशत तक कम हुई आपराधिक घटनाएं, देखें आंकड़े आधारित विश्लेषण