दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बहन के इलाज के लिए भारत आए तजाकिस्तानी युवक से 57 सौ यूएस डॉलर की लूट - delhi ncr news

दिल्ली में गुरुवार को एक विदेशी नागरिक के साथ स्नैचिंग का मामला सामने आया है. विदेशी नागरिक तजाकिस्तानी का रहने वाला है और अपनी बहन का इलाज कराने वह भारत आया है. आईपी एक्सटेंशन इलाके में कार सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया, जिसमे 5700 यूएस डॉलर थे. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

d
d

By

Published : Feb 10, 2023, 10:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बहन का इलाज कराने के लिए विदेश से भारत आए युवक का आईपी एक्सटेंशन इलाके में कार सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया. युवक के पर्स में 5700 यूएस डॉलर थे. भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 5 लाख रुपये होते है. इसके अलावा पर्स में कई जरूरी दस्तावेज भी थे. पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है .

जानकारी के मुताबिक तजाकिस्तानी नागरिक रूस्तमजोदा असदुल्लोई (32) अपनी बहन के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. उनकी बहन का इलाज पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार शाम वह कुछ सामान लेने के लिए अस्पताल के बाहर आए थे. सामान लेने के बाद पैसे चुकाने के लिए जब उन्होंने पैंट की जेब से पर्स निकाला, तभी कार सवार बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि सिल्वर रंग की कार में दो बदमाश सवार थे. एक बदमाश कार से निकला और रूस्तमजोदा का पर्स छीनकर कार में बैठकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुची और रूस्तमजोदा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी. रूस्तमजोदा की बातों को समझने के लिए पुलिस को काफी दिक्कत हुई, रूस्तमजोदा ना तो इंग्लिश जानता है और ना ही उसे हिंदी आती है. वह सिर्फ अपना स्थानीय भाषा बोल सकता है.

बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम बना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है. ताकि कार सवार बदमाशों की पहचान की जा सके.

इसे भी पढ़ें:गलत संगत में फंस कर तीन किशोर करने लगे स्नैचिंग, पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह

आपको बता दें कि मैक्स अस्पताल के आसपास का एरिया में स्नैचिंग की वारदातें आए दीन होती रहती हैं. इसे रोकने में पुलिस का प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है. पुलिस ने अस्पताल के पास पुलिस बूथ भी बनाया है, लेकिन बूथ अभी शुरू नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: पव्वा गैंग के बदमाशों से बिसरख पुलिस की दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details