नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बुधवार को बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी, जिसके बाद महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हालांकि महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला रंजिश का बताया जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जेबा नाम की महिला को गोली मार दी गई है. महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के सामने एक व्यक्ति का नाम आया है और उसके कुछ साथियों का पता चला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. गोली मारने के कारण साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि किसी रंजिश के चलते गोली मारी गई है.
इस मामले में एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर जरूर बताई जा रही है. महिला का बयान पुलिस दर्ज करेगी.