नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार रात अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. फायरिंग का CCTV वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि गली के बाहर युवकों पर बदमाश अचानक फायरिंग करते हुए फरार हो जाते है. फायरिंग की इस घटना में दो भाई सहित 4 युवक घायल हो गए हैं जिन्हें जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाफराबाद गोलीबारी की घटना के बारे में सोमवार रात पीसीआर कॉल से सूचना प्राप्त हुई. घायलों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज है. ऐसे में इस घटना को लेकर गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस गैंग वार को लेकर चुप्पी साधी हुई है.
गोली लगने से चार लोग घायल: पुलिस का कहना है कि घायल समीर खोपड़ (उम्र 20 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अख्तर, इसकी कमर में गोली लगी है, अब्दुल हसन (उम्र 18 वर्ष) पुत्र शब्बीर, इसके कूल्हे पर गोली लगी है, अरबाज (उम्र 25 साल) पुत्र जहूर मलिक, इसकी पीठ पर गोली लगी है. वहीं हमजा (उम्र 20 साल) पुत्र जहूर मलिक इसके सीने पर गोली लगी है. वहीं हमजा के परिजनों का कहना है कि वह कपड़ा बेचने का काम करता है. रात को वह घर के बाहर गली में दोस्तों के साथ बैठकर बातें कर रहा था, तभी उनपर फायरिंग कर दी गई.