पुलिस व मृतक के परिजन ने बताया मामला नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मोबाइल शॉप मालिक पर दिनदहाड़े गोलियां चलाए जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार सुबह की है, जब बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक का परिवार इसे पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रहा है.
दरअसल मामला मुरादनगर इलाके में रेलवे रोड का है. यहां पर मंगलवार सुबह मुकेश अपनी दुकान पर आए थे. जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे, बाइक सवार दो बदमाश वहां आए और उस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं. उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: भांजी को शराबी पति से बचाना मौसा को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला
मृतक के परिवार का कहना है कि मुकेश की एक मकान को लेकर कुछ लोगों दुश्मनी थी. इस बारे में पुलिस को भी अवगत कराया गया था. आरोप है कि इसी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी रवि कुमार पहुंचे और कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. बता दें कि यह इलाका नेशनल हाईवे 58 के पास है, जो काफी व्यस्त रहता है. पास में पुलिस चेक पोस्ट भी है. और तो और पास ही में रैपिड रेल का भी कार्य चल रहा है. ऐसी जगह पर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना बताता है कि बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.
यह भी पढ़ें-Cab Driver Murdered: जाफराबाद में कैब चालक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद