नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बिजली विभाग के ठेकेदार को बाइक सवार बदमाशों द्वारा शनिवार को गोली मारने की घटना सामने आई है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है और वारदात के पीछे का कारण भी साफ नहीं है. पुलिस मामले में तफ्तीश में जुटी हुई है और जिस गांव में यह वारदात हुई है, वहां पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों भी खंगाले जा रहे हैं.
आपसी दुश्मनी का एंगल: दरअसल मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव का है, जहां पर 50 वर्षीय नवीन भारद्वाज को गोली मार दी गई. बदमाश शनिवार रात बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें से दो गोलियां नवीन को लगी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के वक्त नवीन अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की जांच आपसी दुश्मनी के एंगल से कर रही है और नवीन के पुराने विवाद भी चेक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल