दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लक्ष्मी नगरः बदमाशों ने रेडीमेड गारमेंट्स दुकानदार को मारी गोली, दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने - लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क में गारमेंट्स की दुकान

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रेडीमेड गारमेंट्स के दुकानदार पर बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें दुकानदार घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों ने उसके दुकान पर तोड़-फोड़ की है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 12:46 PM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में बदमाशों ने रेडीमेड गारमेंट्स दुकानदार को गोली मार दी. वहीं, दुकानदार को बचाने पहुंचे एक बेटे को बदमाशों ने चाकू मार दिया, जबकि दूसरे बेटे के साथ भी मारपीट की गई. गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हमले का वीडियो में भी सामने आया है, जिसमें बदमाश हाथों में बंदूक लेकर हमला करते नजर आ रहे हैं.

दुकानदार का बेटा सारिक अनवर ने बताया कि उनका लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क में गारमेंट्स की दुकान है. रात करीब 10:30 बजे वह अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि तभी हथियारों से लैश कुछ बदमाश वहां आए और उनके पिता गुड्डू अंसारी को लेकर पूछताछ की और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस बीच, दूसरी दुकान बंद करके आ रहे उनके पिता के गली में होने की जानकारी बदमाशों को मिली. इसके बाद बदमाश वहां से निकलकर उनके पिता की तरफ दौड़े और बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने उनपर गोली चला दी.

पिता के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही उसके दो भाई तारिक अनवर और अनस अहमद वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उनके भाइयों के साथ भी मारपीट की. अनस अहमद ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने अनस को चाकू मारकर घायल कर दिया. सारिक ने बताया कि छह की संख्या आए बदमाशों के हाथों में बंदूके थी और उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की और फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: पैसे के लेन-देन में मजदूरों ने ठेकेदार को चाकू से गोदा, जानिए पूरा मामला

सारिक का आरोप है कि अमीन नाम के बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ये हमला किया है. इनके खिलाफ हत्या सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस हमले के पीछे की वजह क्या है?

ये भी पढ़ेंः पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, हेरोइन बरामद

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details