नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के निजी कंपनी के एक प्रबंधक को बंधक बनाकर बदमाशों ने पहले उसकी कार लूट ली फिर उसे एक घंटे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर एक घंटे तक घुमाया. इसके बाद बदमाशों ने प्रबंधक के पेटीएम से 30 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने प्रबंधक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड पर कार का डीजल खत्म होने पर बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने फिर प्रबंधक का मोबाइल और गाड़ी के कागजात लूट लिए. घटना 27 जुलाई की है और पीड़ित ने इस संबंध में केस पांच दिन बाद दर्ज कराई.
एक निजी कंपनी में प्रबंधक के रूप में कार्यरत अग्नेय प्रताप सिंह अपने काम से 27 जुलाई को नोएडा के सेक्टर-142 गए थे. एडिशनल डीसीपी डाक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि वहां से वापस लौटने के दौरान सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर पीड़ित प्रबंधक को उनकी ही कार में बंधक बना लिया. इसके बाद पीड़ित के मोबाइल अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा लिए. इसकी शिकायत मिलने पर थाना 142 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.
उन्होंने बताया कि तक घटना के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सूत्र और साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर इस घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी ने यह भी कहा कि इस मामले में सीमा विवाद जैसी कोई बात नहीं है.