दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad: बदमाशों ने मोबाइल लूटने के लिए बीटेक छात्रा को ऑटो से नीचे घसीटा, हालत गंभीर - डसना फ्लाईओवर के पास वारदात

गाजियाबाद में अपराधियों ने एक बीटेक छात्रा से मोबाइल छिनने के दौरान उसे ऑटो से नीचे गिराकर घसीटा. छात्रा उस दौरान बुरी तरह घायल हो गई. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और छात्रा अस्पताल में भर्ती है.

dragged student from auto to rob her mobile
मोबाइल लूट के लिए बीटेक छात्रा को ऑटो से नीचे घसीटा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 7:27 PM IST

मोबाइल लूट के लिए बीटेक छात्रा को ऑटो से नीचे घसीटा

नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद में अपराधियों ने एक बीटेक की छात्रा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना उस समय हुई जब छात्रा ऑटो में अपनी सहेली के साथ जा रही थी. इस दौरान दो बाइक सवारों ने छात्रा से उसका मोबाइल छिनने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से गिराकर कुछ दूर तक घसीटा जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

मामला गाजियाबाद और हापुड़ के बीच का है जहां पर बीटेक की छात्रा के साथ बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. वह ऑटो से अपनी सहेली के साथ जा रही थी. वह कॉर्नर पर बैठी हुई थी. इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आए और उन्होंने छात्रा का मोबाइल छीनने की कोशिश की. इस क्रम में उन्होंने छात्रा को घसीट लिया जिससे वह नीचे गिर गई और वह बुरी तरह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा को गंभीर चोंटे आई है. हादसा उस समय हुआ जब छात्र क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित अपने कॉलेज से हापुड़ की तरफ जा रही थी. डासना फ्लाईओवर के पास वारदात को अंजाम दिया गया.

वारदात के बाद पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हापुड़ में रहने वाले छात्रा के परिवार वालों को बुलाया. थोड़ा होश में आने पर उसकी निशानदेही और उसके परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं छात्रा की हालत गंभीर है. उसका परिवार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें :Crime in noida: पुलिस ने छिनतई करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों के साथ करता था लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details