नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामलाक्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके से सामने आया है. यहां गली-मोहल्ले में हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की चोटी काटने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई है. व्यक्ति का कहना है कि वह अपने धर्म को मानते हुए चोटी रखा हुआ था, जिसे बदमाशों ने काट दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
गली में टहलते समय हुआ विवाद:पीड़ित का नाम राजकुमार है. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि उसके पिता का नाम मनवीर सिंह है. वह गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रहता है. उसका झगड़ा 31 तारीख को इलाके के ही कुछ लोगों से हुआ था, जिसमें समझौता हो गया था. लेकिन तीन सितंबर को यह झगड़ा उस समय दोबारा हुआ जब पीड़ित अपने घर के बाहर टहल रहा था. बताया जा रहा है कि उसी समय बाबू, उसका दोस्त छोटा बाबू और अमर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और चोटी काट दी. पीड़ित ने बताया कि वह यह चोटी अपने धार्मिक कारण से रखी थी. इस घटना से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.