दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: मामूली विवाद में व्यक्ति की चोटी काटी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - एसीपी सुनील कुमार सिंह

गाजियाबाद में कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद में एक व्यक्ति की चोटी काट दी. पीड़ित का कहना है कि इस घटना से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामूली विवाद में व्यक्ति की चोटी काटी
मामूली विवाद में व्यक्ति की चोटी काटी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:37 PM IST

मामूली विवाद में व्यक्ति की चोटी काटी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामलाक्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके से सामने आया है. यहां गली-मोहल्ले में हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की चोटी काटने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई है. व्यक्ति का कहना है कि वह अपने धर्म को मानते हुए चोटी रखा हुआ था, जिसे बदमाशों ने काट दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

गली में टहलते समय हुआ विवाद:पीड़ित का नाम राजकुमार है. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि उसके पिता का नाम मनवीर सिंह है. वह गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रहता है. उसका झगड़ा 31 तारीख को इलाके के ही कुछ लोगों से हुआ था, जिसमें समझौता हो गया था. लेकिन तीन सितंबर को यह झगड़ा उस समय दोबारा हुआ जब पीड़ित अपने घर के बाहर टहल रहा था. बताया जा रहा है कि उसी समय बाबू, उसका दोस्त छोटा बाबू और अमर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और चोटी काट दी. पीड़ित ने बताया कि वह यह चोटी अपने धार्मिक कारण से रखी थी. इस घटना से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.

आगे की वैधानिक कार्यवाई जारी: एफआईआर की कॉपी से यह साफ है कि मुख्य आरोपी बाबू है. उसके साथी छोटे बाबू और अमर जिसके पिता का नाम भी बाबू है, पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में एसीपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप की जांच से चोटी काटने वाली बात सत्य प्रतीत नहीं हो रही है. अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. हरी नगर में सरेआम उड़ी धारा 144 की धज्जियां, रेहड़िया लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर चले ईंट-पत्थर
  2. Noida Crime: गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details