नई दिल्ली:दिनेश कुमार यादव परिवार के साथ शकरपुर थाना क्षेत्र के गणेश नगर में रहते हैं. उनकी बेटी के पास क्रेटा कार थी. कार को वह घर के बाहर गली में पार्क किया करती थी. रविवार रात तकरीबन 11 बजे उसने अपनी कार गली में पार्क की थी. सोमवार सुबह आठ बजे देखा कि कार गली के बाहर से गायब थी. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि कार से आए चोरों ने उनकी क्रेटा कार को चुरा ले गए.
पूर्वी दिल्लीः ब्रेजा से आए बदमाश उड़ा ले गए क्रेटा, वारदात CCTV में कैद - शकरपुर में कार की चाेरी
ब्रेजा से आए कुछ बदमाश एक क्रेटा कार चाेरी कर लेते गए. मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की है. वहां लगे सीसीटीवी में चाेरी की वारदात कैद हो गई है. इसके बाद भी पुलिस के हाथ अब अबतक खाली है.
रविवार देर रात ब्रेजा कार से कुछ चोर उनके गली में पहुंचे. चोरों ने अपनी कार को उनकी क्रेटा कार के पास रोका. ब्रेजा कार से कुछ युवक निकले और उनकी क्रेटा कार को कुछ मिनटों में स्टार्ट कर ले गए. दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है, लेकिन पुलिस ने उनकी कार को ढूंढने का प्रयास अबतक नही किया है. पीड़ित कहना है कि कार वाली कंपनी ने भी चोरी के मामले से पल्ला झाड़ लिया, जबकि चोरी होने पर कार को ट्रैक करने का कंपनी की तरफ से दावा किया गया था.