नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने 17 साल के एक किशोर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित किशोर न्यू उस्मानपुर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक रविवार रात तकरीबन 10 बजे वह किसी काम से जा रहा था, तभी करीब 6-7 की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसने बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन उन लड़कों ने पीछा करके उस उसकी पीठ पर एक के बाद एक चाकुओं से कई वार किए. आसपास मौजूद लोग गंभीर हालत मेंउसे जगप्रवेश अस्पताल ले गए. सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे वहां से निजी अस्पताल ले गए. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया.