दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Trilokpuri Murder: मॉर्निंग वॉक कर रहे दो भाइयों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने किया हमला, छोटे भाई की मौत

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में दो भाइयों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है.

दिल्ली त्रिलोकपुरी हत्याकांड
दिल्ली त्रिलोकपुरी हत्याकांड

By

Published : May 27, 2023, 3:34 PM IST

Updated : May 27, 2023, 5:51 PM IST

दो भाइयों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने किया हमला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन बड़ी घटना को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी का है. यहां मॉर्निंग वॉक कर रहे दो भाइयों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में 17 साल के छोटे भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि बड़ा भाई हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक लड़के पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किया गया था. सरेआम हुई इस हत्याकांड से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.

घटनास्थल पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती: पुलिस का कहना है कि हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मृतक लड़के की पहचान अंशु के तौर पर हुई है. अंशु परिवार के साथ त्रिलोकपुरी 6 ब्लॉक में रहता था.

मृतक अंशु के चेहरे भाई रोहित ने बताया कि वह भाई के साथ सुबह अपने घर के बाहर गया था. तभी 15-20 लड़के उसके साथ मारपीट करने लगे. उस पर चाकू से हमला किया गया. रोहित ने बताया कि लड़कों के इस ग्रुप में कुछ दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की थी.

ये भी पढ़ें:Prisoner Commits Suicide: तिहाड़ जेल में फिर एक कैदी ने की आत्महत्या, सवालों के घेरे में प्रशासन

मृतक के पिता का पुलिस पर गंभीर आरोप: मृतक के पिता राजन का आरोप है कि खिचड़ीपुर गांव में रहने वाले बृजपाल मुल्ला ने उनके बेटे की हत्या कार्रवाई है. पहले भी उन्होंने भतीजे रोहित पर हमला करवाया था और हत्या की धमकी भी दी थी. इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. शिकायत के बावजूद पुलिस मुख्य आरोपी बृजपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक वह शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:समयपुर बादलीः बीमार ससुर का हाल जानने पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated : May 27, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details