दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाइक सवार को पुलिस ने रोका तो चला दी गोली, जवाबी हमले में हुआ घायल - साहिबाबाद थाना क्षेत्र

गाजियाबाद में पुलिस पर गोली चलाने का एक मामले सामने आया है. घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां हिंडन पुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक उधर से गुजरे. जिसे देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो एक युवक ने गोली चला दी. पढ़ें परी खबर....

मॉडल ने पुलिस पर गोली चलाई
मॉडल ने पुलिस पर गोली चलाई

By

Published : May 26, 2022, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने दिनदहाड़े पुलिस पर गोली चला दी. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी हमला किया. जिसमें युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं उसका एक साथ मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन पुल के पास का है. वसुंधरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन दोनों भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मंसूर उर्फ राजू उर्फ मॉडल है, जो शहीद नगर इलाके की खस्सी कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:पहले ड्राइवर से लूटी कार, फिर दिल्ली में करते रहे लूट

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार युवक पर विभिन्न थानों में 66 मुकदमे दर्ज हैं. लूट, हत्या और डकैती सहित अन्य संगीन अपराधों में वह शामिल रहा है. दिल्ली की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. वह खुद को मॉडल के नाम से अपना परिचय देता है. उसे स्टाईलिश कपड़ों का भी काफी शौक है और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीता है. अपराध की दुनिया में आने का उसका मकसद भी यही था कि वह लग्जरी लाइफ जी सके. ऐसे में उसने अपने नाम के आगे मंसूर मॉडल लगाया हुआ था

पुलिस के मुताबिक दिल्ली में भी आरोपी ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. गाजियाबाद के भी कई इलाकों में अपराधिक गतिविधियों में आरोपी सक्रिय था.पुलिस उससे आगे की पूछताछ करके जल्द उसके बाकी साथियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. साथ ही उसके फरार साथी को पकड़ने के लिए इलाके के आसपास कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details