नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को सरकारी स्कूल में हथियार के साथ एक बदमाश के घुसने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चों के परिजन भी वहां पहुंच गए. इस बीच लोगों को पता चला कि पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया (miscreant entered government school with weapon) है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
दरअसल मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कृष्णा नगर थाने के दो पुलिसकर्मी सादे कपड़े में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर पड़ी, जिसपर दो युवक सवार थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बाइक की चाबी निकालकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाला और पुलिस को मारने की धमकी देते हुए वहां से भागने लगा.
इसपर पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश का पीछा कर उसे पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश पिस्टल लेकर पास के सर्वोदय कन्या विद्यालय में गार्ड को धमकी देकर घुस गया. स्कूल में बदमाश के घुसने की सूचना मिलते ही थाने के एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्कूल और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. बदमाश ने स्कूल परिसर में ही अपना पिस्टल फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.