दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बदमाश ने खुद को ब्लेड से काट लिया - पूर्वी दिल्ली में बदमाश ने खुद को काट लिया

पूर्वी दिल्ली में एक बदमाश ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद खुद को ब्लेड मारकर घायल कर लिया. उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बदमाश ने खुद को ब्लेड से काट लिया
बदमाश ने खुद को ब्लेड से काट लिया

By

Published : Oct 17, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने खुद को ब्लेड से घायल कर लिया. किसी तरीके से काबू कर पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. यह घटना नंद नगरी इलाके की है.


दरअसल नंद नगरी थाना की पेट्रोलिंग टीम में तैनात हेड कांस्टेबल हरेंद्र, कॉन्स्टेबल ललित और कॉन्स्टेबल नवीन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कई चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट में शामिल बदमाश मोहित उर्फ चूहा आई ब्लॉक सुंदर नगरी में खड़ा है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश मोहित भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जैसे ही उसे पकड़ा, उसने अपने पॉकेट से ब्लेड निकाल कर अपने ही सिर और हाथ काट लिया.

ये भी पढ़ें-3 बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू, पिस्टल दिखा की लूट

पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर उसके पास से ब्लेड और चाकू बरामद किया और उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. पूछताछ में उसने तीन मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS में छात्रों ने रामलीला में की गलत टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी

उसने बताया कि वह करीब डेढ़ महीना पहले जेल से छूट कर आया था. उसके बाद अपने साथी आतिफ के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा. उसके खिलाफ लूट, स्नैचिंग और चोरी के 66 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह नंद नगरी थाने का घोषित अपराधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details