नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने खुद को ब्लेड से घायल कर लिया. किसी तरीके से काबू कर पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. यह घटना नंद नगरी इलाके की है.
दरअसल नंद नगरी थाना की पेट्रोलिंग टीम में तैनात हेड कांस्टेबल हरेंद्र, कॉन्स्टेबल ललित और कॉन्स्टेबल नवीन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कई चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट में शामिल बदमाश मोहित उर्फ चूहा आई ब्लॉक सुंदर नगरी में खड़ा है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश मोहित भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जैसे ही उसे पकड़ा, उसने अपने पॉकेट से ब्लेड निकाल कर अपने ही सिर और हाथ काट लिया.
ये भी पढ़ें-3 बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू, पिस्टल दिखा की लूट