दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mother Son Attacked: गाजियाबाद में वीवीआईपी सोसाइटी में डॉक्टर के घर में घुसा बदमाश, किया मां बेटे पर हथोड़े से हमला - delhi ncr crime news

गाजियाबाद स्थित वीवीआईपी सोसाइटी में मां बेटे पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना में बदमाश ने घर में मौजूद मां बेटे पर हथोड़े से वार कर दिया. इससे वे दोनों घायल हो गए.

miscreant attacked mother and son with hammer
miscreant attacked mother and son with hammer

By

Published : Jun 2, 2023, 4:18 PM IST

एसीपी रवि कुमार सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी में डॉक्टर के घर में अज्ञात व्यक्ति ने दाखिल होकर मां बेटे पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए. घटना के बाद हाईराइज पॉश सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू करने की बात कही है.

दरअसल मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक वीवीआईपी सोसाइटी का है. यहां डॉ. राजेश गुप्ता के घर में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति, दरवाजे की जाली काटकर दाखिल हुआ. उस वक्त घर में उनकी पत्नी व बेटा मौजूद थे. इसपर अज्ञात आरोपी ने उन पर हथौड़े से हमला कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि ऐसा लूटपाट के मकसद से किया गया. इसके अलावा मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. वीवीआईपी सोसाइटी, गाजियाबाद सबसे पॉश सोसाइटियों में से एक है, जहां प्राइवेट सुरक्षा भी काफी ज्यादा है. लेकिन इस घटना ने सोसाइटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब पुलिस सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-मोती नगरः पिकेट चेकिंग के दौरान बदमाश ने एएसआई को मारा चाकू

घटना के बाद घर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें हर जगह खून के निशान नजर आ रहे हैं. इससे पता चल रहा है की आरोपी ने मां बेटे पर किस बेरहमी से हमला किया. घायल मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके होश में आने पर पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ससुराल वालों ने महिला को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला, लोग बनाते रहे वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details