दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस के पास शरारती तत्वों ने लगाई आग - दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस के पास खाली पड़ी जगह पर फेंके बिजली के तारों में सोमवार सुबह शरारती तत्वों ने आग लगा दी. स्थानीय लोगों की तत्परता से थोड़ी देर में आग को बुझा दिया गया.

DCw आग ETV BHARAT

By

Published : Sep 30, 2019, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के ऑफिस के पास खाली पड़ी जगह पर बिजली के तारों में सोमवार सुबह शरारती तत्वों ने आग लगा दी. जिस कारण पूरा इलाका धुएं से भर गया. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से थोड़ी देर में आग को बुझा दिया गया. लेकिन, आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं हो गया.

शरारती तत्वों ने लगाई आग

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर यहां असामाजिक तत्व कूड़े और बिजली के तारों में आग लगा देते हैं. कुछ दिन पहले भी रात के समय यहां कूड़े के ढेर में आग लग गई थी.
लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

खुले में कूड़ा जलाने पर है प्रतिबंध
आपको बता दें कि एनजीटी के आदेशानुसार दिल्ली एनसीआर में खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में अब भी खुले में कूड़ा जलाया जाता है. जिस कारण दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है.

हैरानी की बात ये है कि जिस जगह आज आग लगाई गई है वहां दिल्ली सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details