नई दिल्ली/गाजियाबाद: सड़क पर जा रहे एक युवक और युवती को कुछ शख्स ने पहले रोका फिर उसके साथ बदसलूकी की. युवती ने हिजाब पहना हुआ था. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदसलूकी करने वाले लोगों के चेहरे छुपा दिए गए हैं. हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर कहा है कि आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए हैं.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्टा इलाके का बताया जा रहा है, जहां पर एक युवक और युवती सड़क पर जा रहे थे. युवती ने हिजाब पहना हुआ है और युवक उसके साथ में था. इस दौरान कुछ लोग आते हैं और दोनों को रोक लेते हैं. इसके बाद वीडियो में आवाज बंद हो जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि युवक और युवती अलग-अलग समुदाय के हैं. युवती के समुदाय के लोगो ने दोनों को रोककर उनसे बदसलूकी की . वीडियो में युवती भी काफी घबराई हुई नजर आने लगती है. युवक भी डर जाता है. पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है.