नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद की एक मस्जिद में 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि बच्चा इस मस्जिद में जिस हाफिज से उर्दू की तालीम ले रहा था, उसने ही बच्चे के साथ गंदी हरकत को अंजाम दिया है. मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि बच्चे को डराया धमकाया भी गया कि वह पुलिस के सामने बयान देगा तो अच्छा नहीं होगा.
मामला गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में स्थित मस्जिद का है, जहां के हाफिज पर आरोप है कि उसने एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म किया. बताया जा रहा है कि पिछले करीब 6 महीने से यह बच्चा मस्जिद में उर्दू की तालीम लेने जा रहा था. आरोप है कि मस्जिद में मौजूद हाफिज ने बच्चे के साथ गंदी हरकत की और बच्चे को मस्जिद से बाहर जाने के लिए भी मना कर दिया. एक तरह से बच्चे को बंधक बना लिया गया था. हालांकि, बच्चा किसी तरह से मस्जिद से बाहर निकला और एक अनजान व्यक्ति के मोबाइल फोन से अपने पिता को फोन करके सारी जानकारी दी. पिता ने थाना लोनी पहुंचकर शिकायत दी और बच्चे से पुलिस ने भी जानकारी ली. बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. मस्जिद में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि लोनी के आयसा मस्जिद के हाफिज पर आरोप है कि उसने बच्चे के साथ गलत हरकत की है. बच्चे के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रुप से बागपत का रहने वाला है. फिलहाल वह लोनी में रह रहा था.