दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस में दोबारा वापसी कर रहा है अल्पसंख्यक समाज, पश्चिम यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ रही है पार्टी: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को गाजियाबाद नगर निगम और नगर पालिका का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हम मुरादाबाद नगर निगम जीतने जा रहे हैं. अल्पसंख्यक समाज दोबारा कांग्रेस में वापसी कर रहा है. दलित और इनके साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी
पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : May 5, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी लगातार पूर्व व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में जनसंपर्क और सभाएं कर लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे हैं. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को गाजियाबाद नगर निगम और नगर पालिका का दौरा किया. जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से खोड़ा नगरपालिका पंचायत में आयोजित की गई. इसमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि खोड़ा नगर पालिका में प्रवेश करते हुए समझ में आ गया कि अब तक के खोड़ा के जनपद जनप्रतिनिधियों ने खोड़ा नगरपालिका के पैसे पर डकैती डालने का काम किया है. यहां की सड़क खुद विकास की गवाही दे रही है. खोड़ा में पानी की समस्या है जिसके लिए लगातार कांग्रेस कमेटी आंदोलन करती रही है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: हंगामे के बाद पहलवानों की कैसी गुजरी गुरुवार की रात? राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पहुंचे

सिद्दीकी ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदाता कांग्रेस को पहली पसंद बना रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को नकार रहे हैं. कहा कि अगर खोड़ा के मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला सिंह को जिताया तो मैं यकीन दिलाता हूं कि खोड़ा का समग्र विकास करते हुए यहां स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम में घूम रहा हूं. अल्पसंख्यक समाज दोबारा कांग्रेस में वापसी कर रहा है. दलित और इनके साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. हम मुरादाबाद नगर निगम जीतने जा रहे हैं. गाजियाबाद में भी बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समाज समाजवादी पार्टी को नकारते हुए कांग्रेस को पहली पसंद बना रहा है.

उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि हमारी लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मजबूत करते हुए मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत को भारी मतों से विजयी बनाया जाए. अगर पुष्पा रावत गाजियाबाद की मेयर बनेंगी तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि गाजियाबाद में बढ़े हुए टैक्स को वापस कराया जाएगा. ठेला-पटरी वालों को पक्की दुकानें दी जाएंगी, नगर निगम से भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Karnataka Assembly Election: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- डीके शिवकुमार नहीं बनने वाले हैं सीएम


ABOUT THE AUTHOR

...view details