नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडव नगर में आयोजित एक के शादी समारोह में नाबालिग लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. युवक को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसमें दो आरोपी की उम्र 16 साल है, जबकि एक की उम्र 14 साल बताई जा रही है.
डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि मंडावली थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें घटना की सूचना दी गई. घायल व्यक्ति की पहचान सुहैल (24) वर्ष पुत्र साहिद के रूप में हुई है, जो पांडव नगर का रहने वाला है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसे बयान देने के लिए अयोग्य माना गया, जिससे उसके दोस्त संजीत कुमार का बयान दर्ज किया गया, जो घटना का प्रत्यक्षदर्शी है. संजीत ने बताया कि घटना राम लीला ग्राउंड के पास चल रहे विवाह समारोह के दौरान हुई.