दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादी समारोह में नाबालिग लड़कों ने चाकू मारकर युवक को किया घायल, तीन हिरासत में - minor boys stabbed and injured youth

Minor boys stabbed and injured youth: दिल्ली में नाबालिग लड़कों द्वारा युवक को चाकू मारने की घटना सामने आई है. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

minor boys stabbed and injured youth
minor boys stabbed and injured youth

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2023, 7:09 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडव नगर में आयोजित एक के शादी समारोह में नाबालिग लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. युवक को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसमें दो आरोपी की उम्र 16 साल है, जबकि एक की उम्र 14 साल बताई जा रही है.

डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि मंडावली थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें घटना की सूचना दी गई. घायल व्यक्ति की पहचान सुहैल (24) वर्ष पुत्र साहिद के रूप में हुई है, जो पांडव नगर का रहने वाला है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसे बयान देने के लिए अयोग्य माना गया, जिससे उसके दोस्त संजीत कुमार का बयान दर्ज किया गया, जो घटना का प्रत्यक्षदर्शी है. संजीत ने बताया कि घटना राम लीला ग्राउंड के पास चल रहे विवाह समारोह के दौरान हुई.

यह भी पढ़ें-रिक्शा चालक को चाकू मारकर भाग रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कुछ नाबालिग लड़कों ने बुधवार रात 12:30 बजे के आसपास कथित तौर पर सुहैल पर हमला किया और उसे चाकू मारा. इसके बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और तीनों नाबालिग को पकड़ लिया गया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है और आईपीसी की धारा 307/34 के तहत आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बहन का पीछा करने से नाराज भाई ने युवक की चाकू मारकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details