नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दो नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिग लड़कों को चाकू मारने का भी प्रयास किया. लड़कों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं पीड़ितों के परिवार का आरोप है कि लूट की घटना को पुलिस चोरी की धाराओं में दर्ज कर मामले को टालने में जुटी है. उनका यह भी कहना है कि घटना के एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल, न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहले पुष्का में रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि 26 फरवरी की रात को 9:30 बजे उनका बेटा अपने मौसी के बेटे के साथ पढ़ाई के सिलसिले में गया था. जब वह मंदिर वाली गली से गुजर रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोंक पर उनका मोबाइल और पैसा लूट लिया. जब नाबालिगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनसे मारपीट करने के साथ चाकू मारने का भी प्रयास किया. गनीमत रही कि दोनों नाबालिग वहां से भागने में कामयाब रहे.