दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Robbery with Minor Boys: दिल्ली में नाबालिग लड़कों से मारपीट और लूट, CCTV में कैद हुई घटना - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने पीड़ित के परिजन की शिकायत दर्ज कर ली है. हालांकि पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है.

नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट और लूट
नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट और लूट

By

Published : Mar 3, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 1:33 PM IST

नाबालिग लड़कों के साथ हुई मारपीट और लूट

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दो नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिग लड़कों को चाकू मारने का भी प्रयास किया. लड़कों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं पीड़ितों के परिवार का आरोप है कि लूट की घटना को पुलिस चोरी की धाराओं में दर्ज कर मामले को टालने में जुटी है. उनका यह भी कहना है कि घटना के एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

दरअसल, न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहले पुष्का में रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि 26 फरवरी की रात को 9:30 बजे उनका बेटा अपने मौसी के बेटे के साथ पढ़ाई के सिलसिले में गया था. जब वह मंदिर वाली गली से गुजर रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोंक पर उनका मोबाइल और पैसा लूट लिया. जब नाबालिगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनसे मारपीट करने के साथ चाकू मारने का भी प्रयास किया. गनीमत रही कि दोनों नाबालिग वहां से भागने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें-साउथ एक्स में ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मामले में देवेंद्र ने आगे बताया कि 27 फरवरी को सुबह न्यू मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने लूटपाट की इस घटना को चोरी की धाराओं में दर्ज कर केवल खानापूर्ति की. उन्होंने बताया कि एक हफ्ता गुजर जाने के बावजूद इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के अमन विहार में डॉक्टर के परिवार को बनाया गया बंधक, लाखों की लूट

Last Updated : Mar 3, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details