दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कावड़ व्यवस्था का लिया जायजा, कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा

गाजियाबाद में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर मेरठ तिराहे पर उनका स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे और कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की व्यवस्थाओं को देखा. असीम अरुण ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को भी बारीकी से देखा. प्रभारी मंत्री ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का ब्यौरा लिया.

प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मेरठ तिराहे पर कावड़ियों की सुविधा के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. प्रभारी मंत्री ने महापौर, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी आदि के साथ शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर मेरठ तिराहे पर उनका स्वागत किया. प्रभारी मंत्री ने कावड़ यात्रा में व्यवस्थाओं में पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे सिविल डिफेंस की वॉलिंटियर से भी बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.

असीम अरुण ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा बहुत ही भव्य रुप से निकल रही है. कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए. गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को आज मैंने बारीकी से देखा है साथ ही कई कांवड़ शिविरों का निरीक्षण भी किया है.

इसे भी पढ़ें:Rath Kanwar: राम मंदिर के रूप में शिवभक्तों ने निकाला रथ कांवड़, 800 किलो वजनी रथ को लेकर जा रहे राजस्थान

प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी शिव भक्त को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है. जहां एक तरफ जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम ने कैंप लगाए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जिले के नागरिक भी आगे आकर शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं होगी. यदि किसी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा होती है तो कावड़ मार्ग पर जगह-जगह हमारे हेल्पलाइन नंबर लिखे हुए हैं. उन पर संपर्क कर कर हमें सूचित कर सकते हैं. तुरंत समाधान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:Kanwar Yatra 2023: नन्हें पैर कर रहे कांवड़ यात्रा, मासूम बच्चों में गजब का है उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details