नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे और कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की व्यवस्थाओं को देखा. असीम अरुण ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को भी बारीकी से देखा. प्रभारी मंत्री ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का ब्यौरा लिया.
प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मेरठ तिराहे पर कावड़ियों की सुविधा के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. प्रभारी मंत्री ने महापौर, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी आदि के साथ शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर मेरठ तिराहे पर उनका स्वागत किया. प्रभारी मंत्री ने कावड़ यात्रा में व्यवस्थाओं में पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे सिविल डिफेंस की वॉलिंटियर से भी बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.
असीम अरुण ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा बहुत ही भव्य रुप से निकल रही है. कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए. गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को आज मैंने बारीकी से देखा है साथ ही कई कांवड़ शिविरों का निरीक्षण भी किया है.