दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RTE के तहत दाखिले में आनाकानी वाले स्कूलों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: असीम अरुण - प्रभारी मंत्री असीम अरुण

गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को गाजियाबाद में चल रहे विभिन्न विकास कार्य और योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने आरटीई के तहत जिले में विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के दाखिले के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से ब्योरा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 10:26 AM IST

विकास योजनाओं की समीक्षा

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. मोहन नगर स्थित निजी कॉलेज में प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें जिले में चल रही प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में फीडबैक लिया. इसके बाद प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय पहुंचे जहां, उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्य और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. अंत में प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइंस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

गाजियाबाद जिला मुख्यालय में प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य मंत्री असीम अरूण ने आरटीई के तहत जिले में विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के दाखिले के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से ब्योरा लिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि जिले में आरटीई के त​हत लगभग सभी बेसिक विद्यालय पंजीकृत हैं, जिसमें से 26 विद्यालय ऐसे है जो ना के बराबर या बिल्कुल भी आरटीई के तहत चयनित विद्यार्थियों के दाखिले नहीं ले रहे हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिनमें से 12 विद्या​लयों के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के आदेश दिये गये हैं.

प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने एडीएम सिटी सिटी गंभीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा सरकारी कागजों की क्रॉस वेरिफिकेशन करवाना गलत है. इस तरह का कोई भी मामला आता है तो उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए. आरटीई के तहत करवाये जाने वाले दाखिलों के छात्रों का ध्यान रखा जाए कि कहीं उनके साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई बदसलूकी तो नहीं हो रही है. आरटीई के सम्बंध में आगामी बैठक के दौरान उक्त सभी स्कूलों को सूचित किया जाए कि स्कूल के प्रधानाचार्य, चैयरमैन या सचिव उपस्थित होने अनिवार्य हैं यदि ऐसा नहीे हुआ तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

बैठक में प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके पास इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि विद्युत विभाग में बैठे एसडीओ और जेई का विद्युत उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार रूखा रहता है, जिसे सही करने की जरूरत है. बैठक में असीम अरुण ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विभाग कोई भी हो जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए.

समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने गंगाजल गेस्ट हाउस में जनसमस्याओं को सुना. उन्होंने गेस्ट हाउस पर आनंद ट्रेनिंग सेंटर की से आए मूक वधिर बच्चों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों सहित मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी सहित अन्य क्षत्रों से आए लोगों से मुलाकात की.

मीडिया से बातचीत के दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में जो विकास की योजनाएं चल रही हैं, उनसे आम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है, जिसमें संगठन के बारे में चर्चा हुई. हालांकि इस बैठक में फीडबैक पर जोर दिया गया. जिले में चल रही विकास कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी ली. कार्यकर्ताओं से विस्तृत ब्योरा लिया गया. कहां-कहां कमियां हो रही हैं और कैसे उन कमियों को दूर कराना है इस पर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा के बड़े नेताओं के लिए तय की जा रहीं चुनिंदा लोकसभा सीटें, जानिए किसकी कहां से दावेदारी

Last Updated : Aug 24, 2023, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details