दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों को मिला नया आशियाना, पिंक लाइन मेट्रो की बड़ी बाधा हुई दूर!

सबसे बड़े मेट्रो कॉरिडोर पिंक लाइन को दो हिस्सों में चलाया जा रहा है. इस ट्रैक में सबसे बड़ी बाधा वहां का रिहायसी इलाका है. जिसमें 100 से ज़्यादा मकानों को तोड़े जाने के बाद ही ट्रैक बनाया जा सकता है.

पिंक लाइन मेट्रो की बड़ी बाधा हुई दूर

By

Published : Oct 13, 2019, 8:36 AM IST

नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े मेट्रो कॉरिडोर पिंक लाइन को दो हिस्सों में चलाया जा रहा है. एक हिस्सा मयूर विहार पॉकेट 1 से मजलिस पार्क, जबकि दूसरा हिस्सा त्रिलोकपुरी से शिव विहार का है. दोनों हिस्से को जोड़ने के लिए त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार पॉकेट 1 तक एलिवेटेड ट्रैक बिछानी जानी है.

पिंक लाइन मेट्रो की बड़ी बाधा हुई दूर

इस ट्रैक में सबसे बड़ी बाधा वहां का रिहायसी इलाका है. जिसमें 100 से ज़्यादा मकानों को तोड़े जाने के बाद ही ट्रैक बनाया जा सकता है. लेकिन अब ये बाधा दूर होता दिख रहा है क्योंकि वहां के स्थानीय लोगों से समझौते के मुताबिक मेट्रो ने पास में ही फ्लैट बना कर उन लोगों को सौपना शुरू कर दिया है, जिनका मकान मेट्रो निर्माण में बाधा बन रहा था. लोगों ने भी मकान खाली कर नए आशियाने में जाना शुरू कर दिया है. लोगों का सामान पहुंचाने में भी मेट्रो मदद कर रही है.

नया मकान पाकर लोगों में खुशी

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि नया मकान अच्छा है. साथ ही नए मकान में शिफ्ट करने में भी मेट्रो मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details