नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंमानसिक रूप से अस्वस्थ युवती ने रविवार को घर में काम करने आए केबल मैकेनिक और अपने पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसने सिलेंडर से गैस निकालकर खुद को आग लगाने का प्रयास भी किया. सेक्टर-22 में हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती व उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं केबल मैकेनिक को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बताया गया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-22 के ए ब्लॉक में रहने वाली 36 वर्षीया युवती मोनिका मानसिक रूप से अस्वस्थ है. रविवार को उसके घर टीवी का केबल ठीक करने के लिए मैकेनिक रामचंद्र आया. वह घर में केबल ठीक कर ही रहा था कि मोनिका ने अचानक उस पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उसने अपने पिता विजेंद्र पर भी चाकू से वार किया, जिससे घर में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने सिलेंडर से गैस निकालकर आग लगाने का भी प्रयास किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने युवती व उसके पिता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.