दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Girl Attacked Father and Mechanic: युवती ने पिता और मेकेनिक पर किया चाकू से हमला, जानें पूरा मामला - प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर

नोएडा में एक युवती ने रविवार को पिता और मेकेनिक पर चाकू से हमला कर दिया. बताया गया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती के पिता और मैकेनिक को अस्पताल में भर्ती कराया.

Mentally unwell girl attacked father and mechanic
Mentally unwell girl attacked father and mechanic

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंमानसिक रूप से अस्वस्थ युवती ने रविवार को घर में काम करने आए केबल मैकेनिक और अपने पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसने सिलेंडर से गैस निकालकर खुद को आग लगाने का प्रयास भी किया. सेक्टर-22 में हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती व उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं केबल मैकेनिक को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

बताया गया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-22 के ए ब्लॉक में रहने वाली 36 वर्षीया युवती मोनिका मानसिक रूप से अस्वस्थ है. रविवार को उसके घर टीवी का केबल ठीक करने के लिए मैकेनिक रामचंद्र आया. वह घर में केबल ठीक कर ही रहा था कि मोनिका ने अचानक उस पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उसने अपने पिता विजेंद्र पर भी चाकू से वार किया, जिससे घर में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने सिलेंडर से गैस निकालकर आग लगाने का भी प्रयास किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने युवती व उसके पिता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सनकी व्यक्ति ने कई लोगों को मारा चाकू, एक की मौत, तीन घायल

मामले में थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि युवती ने पहले भी कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल युवती को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया है. साथ ही उसके पिता को निगरानी और ध्यान रखने की सलाह दी गई है. वहीं युवती के घरवालों ने कहा कि वे उसे बेहतर डॉक्टर को दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें-पता पूछने पर बौखलाई महिला, डिलीवरी ब्वॉय को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से मारा, महिला सिपाही के भी बाल नोच डाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details