दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा मेगा पीटीएम का आयोजन

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मेगा पीटीएम आयोजित की गई. इस दौरान नगर निगम आयुक्त विकास आनंद ने कहा कि पूर्वी निगम द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक वर्ष निगम के दो शिक्षकों का चयन किया जायेगा, जो विदेश जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम
पूर्वी दिल्ली नगर निगम

By

Published : Nov 2, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) द्वारा मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. कोरोना वैश्विक महामारी के कारण परंपरागत रूप से विद्यालयों में होने वाली मेगा पीटीएम के स्थान पर नवीन प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते का इसका आयोजन किया गया. अपर निदेशक शिक्षा-1 डॉ. सीमा शर्मा द्वारा इस पीटीएम का सफल संचालन किया गया. इस मेगा पीटीएम में महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, अध्यक्ष स्थायी समिति वीर सिंह पवार, अध्यक्ष शिक्षा समिति राजीव चौधरी, नेता सदन सत्यपाल ने अध्यापक तथा अभिभावकों को संबोधित किया.

पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. इस कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि निगम के विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा पढ़ाया गया और उन्हें बाधारहित शिक्षा उपलब्ध करवाई जो निश्चित रूप से सराहनीय है.



ये भी पढ़ें-निगम स्कूल खोले जाने को लेकर मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों से ली जाएगी राय

स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि महामारी में शिक्षकों ने ऑनलाइन व अन्य माध्यमों से स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा, ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके. शिक्षकों ने स्कूल के आसपास के सभी घरों में जाकर नये बच्चों को दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया गया.

इस मेगा पीटीएम में आयुक्त पूर्वी दिल्ली नगर निगम विकास आनंद ने कहा कि पूर्वी निगम द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक वर्ष निगम के दो शिक्षकों का चयन किया जायेगा, जो विदेश जाकर पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा के स्तर में निश्चित रूप से सुधार होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details