नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु विभिन्न विभागों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था. शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त आर मेनका ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
यह दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजभी पढ़ेंः-
बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया. बैठक में आईटीआई नंद नगरी, दिल्ली अग्नि शमन सेवाएं, दिल्ली मैट्रो रेल कॉपर्रेशन, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस, डीटीसी, एसडीएन अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, जेपीसी अस्पताल और इबहास आदि विभागों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ेंः-उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर बोले- लॉकडाउन दिल्ली सरकार का सही फैसला
उपायुक्त, आर मेनका ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में मच्छर जनित परिस्थितियां पाये जाने पर समय रहते नियंत्रित किया जाये. सभी विभागों से मच्छर के लार्वा को प्रथम चरण में ही नियंत्रित करने को कहा.