दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदराः डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर बैठक - पूर्वी दिल्ली मच्छर जनित बीमारी रोकथाम

शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया की रोकथाम हेतु अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जहां मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के उपाय बताए गए.

edmc mosquito borne disease
पूर्वी दिल्ली नगर निगम बैठक

By

Published : Apr 24, 2021, 8:59 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु विभिन्न विभागों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था. शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त आर मेनका ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

यह दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजभी पढ़ेंः-

बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया. बैठक में आईटीआई नंद नगरी, दिल्ली अग्नि शमन सेवाएं, दिल्ली मैट्रो रेल कॉपर्रेशन, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस, डीटीसी, एसडीएन अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, जेपीसी अस्पताल और इबहास आदि विभागों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ेंः-उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर बोले- लॉकडाउन दिल्ली सरकार का सही फैसला

उपायुक्त, आर मेनका ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में मच्छर जनित परिस्थितियां पाये जाने पर समय रहते नियंत्रित किया जाये. सभी विभागों से मच्छर के लार्वा को प्रथम चरण में ही नियंत्रित करने को कहा.

कई काम सुझाए गाए

उन्होंने कहा कि निगम द्वारा डीबीसी एवं फील्ड वर्करों द्वारा इन ब्रिडिंग साइट की निरंतर जांच तो की ही जा रही हैं, लेकिन इस बात की आवश्यकता है कि प्रत्येक विभाग, भवन, वर्कशॉप अपना नोडल अधिकारी तय करें, जो संबधित क्षेत्र में मच्छरों की रोकथाम संबंधी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हो. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपनी दैनिक रिपोर्ट विभागाध्यक्ष को देगा.

उन्होंने अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक की उपयोगिता के संबंध में कहा कि पूर्वी दिल्ली की जनता के लिए स्वास्थ्य जनक परिस्थितियों का निर्माण करना केवल नगर निगम का ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों का दायित्व भी है. अंर्तविभागीय सहयोग के द्वारा इस कार्य को बेहतर तरीके से किया जा सकता है.

बैठक में ये लोग रे मौजूद

इस बैठक में पूर्वी दिल्ली के उप महापौर हरि प्रकाश बहादुर, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी, शाहदरा उत्तरी के वार्ड समिति अध्यक्ष केके अग्रवाल, उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय हांडा और उप स्वास्थ्य अधिकारी, शाहदरा उत्तरी और बैठक की आयोजक, डॉ. माधुरी पंत ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details