दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ढाई साल बाद हुई स्पोर्ट्स कमेटी की पहली बैठक, फिर भी नदारद रहे अधिकारी - East Delhi Municipal Corporation

खेलकूद प्रोत्साहन और संबंधित मामलों को लेकर समिति की पहली बैठक हुई. पहली बार हुई इस बैठक में विपक्ष के साथ-साथ ज्यादातर अधिकारी नदारद दिखे.

स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में अधिकारी नदारद

By

Published : Oct 15, 2019, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में खेलकूद प्रोत्साहन और संबंधित मामलों को लेकर समिति की पहली बैठक हुई. पहली बार हुई इस बैठक में विपक्ष के साथ-साथ ज्यादातर अधिकारी नदारद दिखे.

स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में अधिकारी नदारद

पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी मेयर संजय गोयल ने खेलकूद विभाग के अधिकारियों से उनके कार्यों का लेखा-जोखा मांगा, साथ ही कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शारीरिक शिक्षा का ज्ञान शुरू से ही दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे आगे चलकर खेलकूद में भी अपना करियर बना सकें और देश का नाम रोशन कर सकें.

'बच्चों को मिले बेहतर स्पोर्ट्स सुविधा'
वहीं इस बैठक में निगम पार्षद हिमांशी पांडे ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के कई इलाके में निगम और डीडीए की जमीन खाली पड़ी है. अधिकारियों को चाहिए कि निगम की जो जमीन खाली है, उन पर स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जाएं, अगर निगम के पास जगह नहीं है तो डीडीए की खाली पड़ी जमीनों को लेकर उन पर स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जाए ताकि पूर्वी दिल्ली के जो बच्चे दूर नहीं जाना पड़े और पूर्वी दिल्ली में ही खेल की सुविधा मिल सके.

डिप्टी मेयर संजय गोयल ने बताया कि निगम स्कूलों और कम्युनिटी सेंटर की खाली पड़ी जगहों को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए डेवलप कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details