दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेरठ मंडलायुक्त ने किसानों से किया संवाद, समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन - इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण से पूर्व मेरठ मंडलायुक्त ने किसानों से संवाद किया. उन्होंने गांव बीरमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में अधिग्रहन से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया. इस दौरान किसानों ने मंडलायुक्त को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

ncr news
मंडलायुक्त ने किसानों से किया संवाद

By

Published : Jan 23, 2023, 2:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कुछ किसान अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. रविवार को किसानों से संवाद के लिए मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे बीरमपुर गांव पहुंचीं, जहां बीरमपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को उन्होंने सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया. किसानों ने मंडलायुक्त को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

किसानों ने वार्ता के दौरान कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के चलते जेवर जाने का रास्ता बंद हो गया है. इससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है. इसलिए सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए. इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण, रनहेरा गांव का विस्थापन मॉडलपुर गांव के पास व यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा कट के पास कराया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन भी दिया.

ये भी पढ़ें :IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

मेरठ मंडलायुक्त से संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान घर व घर के सामान व न्यूनतम 100 मीटर प्लॉट विस्थापित साइट पर दिया जाए एवं उत्तर प्रदेश में संपत्ति खरीद स्टांप शुल्क में भी छूट दी जाए. किसानों ने कहा कि विस्थापन के एवज में दी जा रही 5 लाख की धन राशि को बढ़ाकर 12 लाख किया जाए. वहीं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के परिवार के जिम्मेदार व्यक्ति को मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही गरीब पट्टा धारकों को भी पट्टे का लाभ मूल किसान के अनुसार दिया जाए, तथा किसानों की काबिज जमीन को आबादी मानते हुए विस्थापन का पूर्ण लाभ दिया जाए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जेवर में किसानों से वार्ता के बाद मेरठ मंडलायुक्त ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस पर किसानों ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वह अपनी जमीन को किसी भी कीमत पर नहीं देंगे. इस मौके पर एडीएम(एलए) बलराम सिंह, एसडीएम अभय सिंह, यमुना प्राधिकरण के डीजीएम एके सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details