नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कुछ किसान अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. रविवार को किसानों से संवाद के लिए मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे बीरमपुर गांव पहुंचीं, जहां बीरमपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को उन्होंने सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया. किसानों ने मंडलायुक्त को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
किसानों ने वार्ता के दौरान कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के चलते जेवर जाने का रास्ता बंद हो गया है. इससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है. इसलिए सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए. इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण, रनहेरा गांव का विस्थापन मॉडलपुर गांव के पास व यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा कट के पास कराया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन भी दिया.
ये भी पढ़ें :IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच