नई दिल्ली:खसरा (मीजल्स) और रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चों को दूर रखने के लिए देशभर में महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अब उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन ने शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल के साथ मिलकर मेगा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. बता दें कि 6 फरवरी को शुरू हुआ ये अभियान चार हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान कैंप में बच्चों को खसरा (मीजल्स) और रूबेला का निशुल्क टीका लगाया जा रहा है और टीका लगाए जाने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है.
बता दें कि कैंप का उद्घाटन उत्तर पूर्वी जिला की डीएम गीतिका शर्मा ने किया है. इस मौके पर सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार और अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहें. एसडीएम शरत शर्मा ने बताया कि बच्चों में होने वाली पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से जंग जीतने के बाद भारत मिजल्स-रुबेला जैसी गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में जुटा है. इसके लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत उत्तर पूर्वी जिला के जग प्रवेश अस्पताल में भी कैंप लगाया गया है. अभियान की शुरुआत मंगलवार 6 फरवरी से हुई है, जो एक महीने तक चलेगा और समापन 6 मार्च को किया जाएगा.