नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम का संपत्ति कर न जमा कराने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी क्रम में शनिवार को एमसीडी के संपत्ति कर विभाग ने दक्षिण दिल्ली के गदईपुर, जोनापुर और डेरामंडी क्षेत्र में तीन फार्म हाउस अटैच किया. इन संपत्तियों पर लगभग पांच करोड़ रुपये बकाया था. इसी के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम संपत्ति बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में फार्म हाउस और व्यावसायिक संपत्तियों को सील/ अटैच कर रहा है.
निगम द्वारा छतरपुर (100 फुट रोड) और डेरामंडी रोड में पांच बड़ी व्यावसायिक संपत्तियों को भी सील कर दिया गया है. छतरपुर और डेरामंडी क्षेत्र में इन संपत्तियों पर 50 लाख रुपये बकाया संपत्तिकर था.सम्पत्ति मालिकों ने वर्ष 2006-07 से अपना बकाया कर का भुगतान नहीं किया था. संपत्ति कर विभाग ने सभी बकायेदारों को अपना कर जमा करने के लिए कई बार नोटिस भी दिए थे और समय भी दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके इन लोगों ने कर जमा नहीं किया, जिसके बाद निगम की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की गई है.