नई दिल्ली:दिल्ली के गोकुलपुरी में एक शौचालय परिसर में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के दौरे के दौरान गंदगी पाए जाने के बाद एमडीसी ने दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 5 अप्रैल को आयोग की टीम के साथ कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान शौचालय में कोई देखभाल करने वाला मौजूद नहीं था और मानव मल भवन परिसर में शौचालय के अंदर और बाहर चारों तरफ पड़ा हुआ था. वहां इतनी गंदी थी कि कोई भी शौचालय की इमारत के अंदर नहीं जा सकता था, फर्श पर हर जगह मलमूत्र और हजारों मक्खियां भिनभिनाती हुई देखी जा सकती थी. जाहिर है, शौचालयों की अस्वच्छ स्थिति के कारण कई महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि शौचालय परिसर में मलमूत्र पड़ा हुआ था.
क्षेत्र के निवासियों ने आयोग को बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद शौचालय परिसर को साफ करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कि इलाके में बीमारी का स्रोत बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्व रात के समय शौचालय के पास इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों के लिए क्षेत्र असुरक्षित हो जाता है. स्वाति मालीवाल सार्वजनिक शौचालयों की गंदी और असुरक्षित स्थिति देखकर हैरान रह गईं. उन्होंने तुरंत एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी जवाबदेही तय करने के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों में पूरी तरह से गंदी और असुरक्षित स्थितियों के लिए जिम्मेदार लोगों को तलब किया.