नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम द्वारा संपत्ति कर बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को निगम ने पश्चिमी क्षेत्र में राजौरी गार्डन स्थित पैराडाइज मॉल को सील किया है. जानकारी के अनुसार पैराडाइज मॉल पर एमसीडी का करीब तीन करोड़ रुपए का संपत्ति कर (Property Tax) बकाया था. एमसीडी द्वारा संपत्ति करदाता को बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद बकाया कर भुगतान नहीं किया गया.
निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम विभिन्न क्षेत्रों में फार्म हाउस व अन्य संपत्तियों के खिलाफ बाक़ायदा संपत्ति कर के भुगतान ना किए जाने पर अभियान मे उन्हें सील या कुर्की करने की सख़्त कार्रवाई कर रही है. इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए बकायादारों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च से पहले अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें और एमसीडी द्वारा शुरू की गई समृद्धि आम माफी योजना का लाभ उठाएं. यह योजना केवल 31 मार्च तक लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें:विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल, भाजपा के लिए बजी खतरे की घंटी !