नई दिल्ली: एमसीडी द्वारा संपत्ति कर बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके अतंर्गत टीम ने संपत्ति कर बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में टीडीआई मॉल स्थित मैसर्स ब्राइटवेज हाउसिंग एंड लैंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की एक संपत्ति, जसोला जिला केंद्र और सरिता विहार में सालकॉन ऑरम स्थित मैसर्स लाइफ स्टाइल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की एक संपत्ति को सील किया है. जिनपर पर करीब 6.50 करोड़ रुपये संपत्ति कर बकाया है. साथ ही निगम ने दक्षिण दिल्ली स्थित डीएलएफ छतरपुर क्षेत्र में एक फार्म हाउस को सील/अटैच किया है, जिस पर पर करीब 1.09 करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया है.
निगम अधिकारियों ने कहा कि, करदाताओं को बकाया राशि भुगतान करने के पर्याप्त अवसर दिए जाने पर भी कई करदाता वर्ष 2004-05 से ही टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फार्म हाउस व अन्य संपत्तियों के खिलाफ बकाया संपत्ति कर के भुगतान न किए जाने पर विशेष अभियान में उन्हें सील/अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है.