दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Many Properties Sealed: कर बकायेदारों को टैक्स जमा न करना पड़ा भारी, एमसीडी ने 4 संपत्तियां की सील - एमसीडी ने 4 संपत्तियां की सील

इन दिनों दिल्ली नगर निगम, संपत्ति कर बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में चार संपत्तियों को सील/अटैच किया गया, जिन पर 7.50 करोड़ से अधिक संपत्ति कर बकाया था.

municipal corporation of delhi
municipal corporation of delhi

By

Published : Mar 26, 2023, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी द्वारा संपत्ति कर बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके अतंर्गत टीम ने संपत्ति कर बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में टीडीआई मॉल स्थित मैसर्स ब्राइटवेज हाउसिंग एंड लैंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की एक संपत्ति, जसोला जिला केंद्र और सरिता विहार में सालकॉन ऑरम स्थित मैसर्स लाइफ स्टाइल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की एक संपत्ति को सील किया है. जिनपर पर करीब 6.50 करोड़ रुपये संपत्ति कर बकाया है. साथ ही निगम ने दक्षिण दिल्ली स्थित डीएलएफ छतरपुर क्षेत्र में एक फार्म हाउस को सील/अटैच किया है, जिस पर पर करीब 1.09 करोड़ रुपये का संपत्ति कर बकाया है.

निगम अधिकारियों ने कहा कि, करदाताओं को बकाया राशि भुगतान करने के पर्याप्त अवसर दिए जाने पर भी कई करदाता वर्ष 2004-05 से ही टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फार्म हाउस व अन्य संपत्तियों के खिलाफ बकाया संपत्ति कर के भुगतान न किए जाने पर विशेष अभियान में उन्हें सील/अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Municipal Corporation: चांदनी चौक के पास आयोजित होगा स्टेप आउट एट नाइट 2.O

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए, संपत्ति कर बकायेदारों को सलाह दी जाती है कि वो 31 मार्च से पहले अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान कर दिल्ली नगर निगम की 'समृद्धि आम माफी योजना' का फायदा उठाएं. यह योजना केवल 31 मार्च तक लागू रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा और इससे बचने के लिए तय समय पर संपति कर जमा कराएं. बता दें कि, इससे पहले भी दिल्ली नगर निगम, विशेष अभियान के तहत संपत्ति कर जमा नहीं करने पर कई संपत्तियों को सील या अटैच कर चुका है.

यह भी पढ़ें-Delhi garbage Issue: विकासपुरी में रोड के किनारे लगा कूड़े का अंबार, गंदगी और बदबू से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details