नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और मरम्मत के कार्य को तेज कर दिए हैं. नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण व मरम्मत कार्य को दिल्ली नगर निगम के पांच जोन यानी करोल बाग जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, शाहदरा साउथ जोन और सिटी एसपी जोन में प्राथमिकता दी जाएगी. इन क्षेत्रों को पर्यटकों के आकर्षण व बड़ी संख्या में आगमन के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है.
सभी पांचों जोनल उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है कि वे नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण व मरम्मत कार्य की अनुमानित लागत के साथ विवरण प्रस्तुत करें. सभी नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय परिसर/सार्वजनिक शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. अब तक, इन पांच क्षेत्रों में लगभग 42 स्थानों की पहचान की गई है, जहां नया निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, नए स्थानों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार सूची में जोड़ा जाएगा. दिल्ली नगर निगम के अन्य सात जोन में भी सामुदायिक शौचालय परिसरों/ सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव व मरम्मत के कार्य पर भी जोर दिया जाएगा. मार्च 2023 में G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.