नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम उपायुक्त, सिटी-एसपी जोन अंकिता मिश्रा ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती पर मिंटो ब्रिज के पास शिवाजी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर एमसीडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए क्षेत्र पार्षद किरण बाला ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन सदैव ही प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है.
अंकिता मिश्रा ने कहा कि शिवाजी महाराज स्वतंत्रता संग्राम के सभी नेताओं के पथप्रदर्शक रहे हैं. उनका नेतृत्व व उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है और यह आज भी प्रासंगिक है. उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें :Adani Port Indian Oil dispute : क्या आईओसी के जरिए अडाणी को फायदा पहुंचाने की हो रही कोशिश, समझें क्या है पूरा विवाद