नई दिल्ली:विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) के उपलक्ष्य पर मंगलवार को दिल्ली नगर निगम ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर स्थित मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त, सुनील भादू ने निगम आलोक पत्रिका का विमोचन किया और राजभाषा विभाग की सराहना की. उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा व हिन्दी साहित्य की गहराई एवं प्रचुरता को पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि सैकड़ों देशों में हिंदी का प्रयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है. यह दिन हिंदी भाषा के प्रति जागरुकता फैलाने और हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण है. विश्व हिंदी दिवस पर लोगों को हिंदी भाषा के विकास, हिंदी के उपयोग के लाभ और उपयोग न करने पर हानि के बारे में समझाया जाना बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है कि हिंदी उनकी राजभाषा है, जिसका सम्मान और प्रचार-प्रसार करना उनका कर्तव्य है और सभी लोगों को इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. भादू ने कहा कि हिन्दी एक ऐसी भाषा है जो राष्ट्र की राजभाषा, संपर्क भाषा होने के साथ-साथ वैश्विक फलक पर भी अपनी उपयोगिता बना रही है.