नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी दिल्ली के सभी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को खत्म करने के मिशन पर काम कर रही है. इन गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को खत्म करने से राजधानी से 50-60% गंदगी खत्म हो जाएगी.
दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो सफाई अभियान चल रहा है, वह साल के 365 दिन जारी रहेगा. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने 311 नामक एप लॉन्च किया है. अब तक उस पर 25 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी है. सभी पर कार्रवाई की जा रही है.
एमसीडी प्रभारी ने कहा कि जब दिल्ली की साफ-सफाई की बात होती है तो जो सबसे महत्वपूर्ण बात निकलकर यह आई कि लोग एक जगह चिह्नित करके बार-बार कूड़ा वहीं फेंकते हैं. कई बार लोग मोहल्ले में एक जगह पर ही कूड़ा इकट्ठा करते रहते हैं. अगर आज कूड़ा साफ किया गया है तो अगली सुबह फिर कूड़े का ढेर लग जाता है. ऐसे में दिल्ली में ऐसी जितनी भी जगह हैं, जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं, एमसीडी के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों ने ज़मीनी स्तर पर इन जगहों की पहचान की है. एमसीडी इनको गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स के नाम से बुलाती है.
दिल्ली में जितने भी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स हैं, उनको पूरी तरह से खत्म किया जाए. कूड़े की सफाई के बाद उन जगहों पर फिर से कूड़ा ना फेंका जाएगा, इसपर काम हो रहा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोन के आधार पर लिस्ट बनाई गई है. किसी वॉर्ड में तीन तो किसी वॉर्ड में चार जोन है, इस प्रकार पूरी दिल्ली की लिस्ट बन रही है. अगर किसी जगह से कूड़ा साफ कर दिया गया है तो उस जगह का सौंदर्यीकरण कर वहां की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जागरुक किया जाएगा. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए दिल्लीवालों का सहयोग आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:
- क्लासरूम से नदारद दिखे शिक्षक, स्कूल में हर जगह गंदगी, शिक्षा मंत्री ने किया निज़ामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण
- दिल्ली में 158 अवैध कूड़ा प्वाइंट्स जल्द किए जाएंगे साफ, दोबारा कूड़ा ना जमा हो इसके लिए होगी मॉनिटरिंग- मेयर