दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्क में बेकार पड़े सामान से एमसीडी ने साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर - एमसीडी ने साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

दिल्ली नगर निगम की तरफ से जीर्णोद्धार किए गए केशवपुरम इलाके के डॉ. साहिब सिंह वर्मा पार्क का पार्षद योगेश वर्मा ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्क में हर्बल गार्डन व बटरफ्लाई गार्डन बनाये गए हैं. हर्बल गार्डन में ऐसे पौधों को लगाया गया जिसका उपयोग दवाई बनाने में होता है.

delhi news
साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

By

Published : Jun 5, 2023, 10:30 PM IST

साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली नगर निगम की तरफ से जीर्णोद्धार किए गए केशवपुरम इलाके के डॉ. साहिब सिंह वर्मा पार्क का पार्षद योगेश वर्मा ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उद्यान विभाग के निदेशक आलोक कुमार, केशवपुरम जोन के अधिकारी व स्थानीय आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान योगेश वर्मा ने बताया कि इस पार्क के जीर्णोद्धार में पुराने सामानों का उपयोग कर जनता को इस भावना के साथ जोड़ने की कोशिश की गई है कि वे पार्क के विकास में सहयोग करे. साथ ही इसके रख-रखाव में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे. पार्क में वर्षों से बंद पड़े फव्वारे को देशभक्ति से संबंधित चित्रों से रंग-रोगण कर उसके उपर 50 फुट का राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में देश-प्रेम की भावना जागृत होगी. इसके अलावा पार्क में खाली पड़ी जमीन पर हर्बल गार्डन व बटरफ्लाई गार्डन बनाये गए हैं. हर्बल गार्डन में ऐसे पौधों को लगाया गया, जिसका उपयोग दवाई बनाने में होता है. स्थानीय लोग भविष्य में आवश्यकतानुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के सहयोग से 3 पार्कों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है. आज हमारा यह चौथा प्रयास है और भविष्य में भी अगर जनता का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा तो हम क्षेत्र के प्रत्येक पार्कों का सौंदर्यीकरण करने का प्रयास करेंगे. राजकुमार भाटिया ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास से हमारा क्षेत्र हरा-भरा रहता है, जो हमें निरोग और स्वस्थ रखने में कारगर साबित होता है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस प्रकार के प्रयास में निरंतर अपना सहयोग देते रहें.

ये भी पढ़ें :World Environment Day: राजधानी में बढ़ती हरियाली बढ़ाती है स्वस्थ पर्यावरण की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details