नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली नगर निगम की तरफ से जीर्णोद्धार किए गए केशवपुरम इलाके के डॉ. साहिब सिंह वर्मा पार्क का पार्षद योगेश वर्मा ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उद्यान विभाग के निदेशक आलोक कुमार, केशवपुरम जोन के अधिकारी व स्थानीय आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान योगेश वर्मा ने बताया कि इस पार्क के जीर्णोद्धार में पुराने सामानों का उपयोग कर जनता को इस भावना के साथ जोड़ने की कोशिश की गई है कि वे पार्क के विकास में सहयोग करे. साथ ही इसके रख-रखाव में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे. पार्क में वर्षों से बंद पड़े फव्वारे को देशभक्ति से संबंधित चित्रों से रंग-रोगण कर उसके उपर 50 फुट का राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में देश-प्रेम की भावना जागृत होगी. इसके अलावा पार्क में खाली पड़ी जमीन पर हर्बल गार्डन व बटरफ्लाई गार्डन बनाये गए हैं. हर्बल गार्डन में ऐसे पौधों को लगाया गया, जिसका उपयोग दवाई बनाने में होता है. स्थानीय लोग भविष्य में आवश्यकतानुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.