दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी पूर्वी दिल्ली में चलाएगा विशेष सफाई अभियान - special cleanliness drive in East Delhi

एमसीडी के शाहदरा साउथ जोन में बुधवार से विशेष सफाई अभियान चला जाएगा. इस अभियान के तहत सफाई, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के साथ ही वृक्षारोपण किया जाएगा.

special cleanliness drive in Delhi
special cleanliness drive in Delhi

By

Published : Jun 15, 2022, 9:08 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन में बुधवार से विशेष सफाई अभियान चला जाएगा. इस अभियान के तहत सफाई, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के साथ ही वृक्षारोपण किया जाएगा.

शाहदरा साउथ जोन की डिप्टी कमिश्नर वंदना राव ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान में क्षेत्र के सांसद और विधायक को भी शामिल किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान में शामिल होंगे. इसकी शुरुआत उन जगहों से की जाएगी जहां पर सफाई की ज्यादा आवश्यकता है. इसके साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और वृक्षारोपण भी किया जाएगा.

एमसीडी पूर्वी दिल्ली में चलाएगा विशेष सफाई अभियान

इस मौके पर निगम के तमाम विभागों की टीम मौजूद रहेगी. इस अभियान के तहत साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा इसके लिए रेजिडट वेलफेयर एसोसिएशन मार्केट एसोसिएशन के अलावा स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details