नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रशासन ने शुक्रवार शीतकालीन कार्य योजना (डब्ल्यूएपी) को लागू करने को लेकर जानकरी दी. बताया गया कि (डब्ल्यूएपी) को लागू करने के लिए एमसीडी ने 517 निगरानी टीमों का गठन किया है. टीम में शामिल 1119 अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के तहत खुले में बायोमास जलाने, अवैध सीएंडडी अपशिष्ट डंपिंग, सीएंडडी साइटों और सड़कों पर धूल की उड़ने की जांच करेंगे. निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट के निरीक्षण के लिए टीमें दिन रात कार्य करेंगी.
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि खुले में कचरा आदि जलाने पर 50 चालान किए गए हैं. इन जुर्मानों की राशि 25 हजार रुपए है जो अब तक वसूली नहीं गई है. वहीं अक्टूबर माह के दौरान कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएंडडी) को लेकर 163 चालान जारी कर 34 लाख रुपए वसूले गए. प्रदूषण को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने 60 एंटी-स्मॉग गन (एएसजी) एमसीडी की मदद के लिए उपलब्ध कराए हैं.
यह भी बताया गया कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर सफाई करने के लिए मैकेनिकल रोड स्वीपर उपलब्ध कराई गई है. साथ ही 30 वॉटर स्प्रिंकलर भी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं धूल से हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्य सड़कों पर मोबाइल एंटी-स्मॉग गन (एएसजी) तैनात किए गए हैं. विभिन्न चरणों के अनुसार हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पानी के छिड़काव फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है. वहीं वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रत्येक जोन को डस्ट सप्रेसिंग मशीनें खरीदने, उनके रखरखाव ड्राइवरों को काम पर रखने और एंटी-स्मॉग गन को संचालित करने के लिए 20 लख रुपये दिए गए हैं.