नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की कोंडली विधानसभा के कल्याणपुरी वार्ड 8 (ई) में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. यह सीट दलित बनाम दलित के बीच मुकाबला है. पूर्वी दिल्ली के वार्ड-8 (ई) कल्याणपुरी से आप प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार (बंटी गौतम), कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल मौर्या और बीजेपी प्रत्याशी सियाराम कनौजिया के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
क्यों खाली हुई थी सीट?
कल्याणपुरी वॉर्ड 8 ई सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कोंडली विधानसभा में आप ने मनोज कुमार का पत्ता काट कर वार्ड पार्षद कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था. कुलदीप कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां BJP के उम्मीवार राजकुमार को 17,907 वोटों से हरा दिया था. इस तरह कुलदीप कुमार के विधायक बनन से कल्याणपुरी 8ई वार्ड की ये सीट खाली हुई थी.
महत्वपूर्ण तथ्य
- 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से सीट खाली
- पार्षद कुलदीप कुमार विधानसभा चुनाव में बने विधायक
- आप की तरफ से धीरेंद्र कुमार मैदान में
- कांग्रेस ने धर्मपाल मौर्या को उतारा मैदान में
- बीजेपी ने सियाराम कनौजिया को मैदान में उतारा है
- कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच मुकाबले की उम्मीद
- कल्याणपुरी 8(ई) अनुसूचित आरक्षित सीट