नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगमों में दशकों से कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहें डीबीसी कर्मचारियों ने (डॉमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर) भले ही आश्वासन के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला वापस ले लिया हो, लेकिन एक हफ्ते बाद भी डीबीसी कर्मचारियों को लेकर पूर्वी दिल्ली दिल्ली नगर निगम कोई फैसला नहीं ले पाया है.
डीबीसी कर्मचारियों को लेकर तीनों निगम करेंगे बैठक पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर तीनों निगम की बैठक साथ कर डीबीसी कर्मचारियों की मांगों पर विचार करेंगे.
20 साल से कॉन्ट्रैक्ट पर डीबीसी वर्कर
संदीप कपूर ने कहा कि डीबीसी वर्कर 20 साल से भी ज्यादा समय से निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहें है. उनकी मांग है कि उन्हें परमानेंट किया जाए. उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. उनका कहना है कि जल्द ही तीनों निगमों के मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और नेता सदन आपस में बैठ कर डीबीसी वर्कर की मांग को किस तरह पूरी की जाएगी, इस पर विचार करेंगे. संदीप कपूर ने कहा कि डीबीसी कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्ट पर ही रखा गया था.
हड़ताल पर गए थे डीबीसी कर्मचारी
आपको बता दें कि 16 सितंबर को तीनों निगमों में काम करने वाले डीबीसी कर्मचारी स्ट्राइक पर चले गए थे. जल जनित बीमारियों के इस सीजन में डीबीसी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के एलान से निगम में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जैसे-तैसे आश्वासन देकर कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से रोका गया.